Gonda

Apr 17 2024, 17:50

18 अप्रैल से शुरू होगा मतदान कार्मिकों का चुनावी प्रशिक्षण


गोण्डा । जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर नियुक्त मतदान कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक तथा द्वितीय प्रशिक्षण 09 मई से 16 गई (प्रथम पॉली प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 01 बजे तक तथा द्वितीय पॉली अपरान्ह 02 बजे से सायं 05 बजे) तक लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय जनपद गोण्डा में प्रशिक्षण हेतु अधिग्रहीत कक्षों में आयोजित किया जायेगा ।

जिसमें प्रयुक्त ई०वी०एम० / वी०वी०पैट मशीनें कलेक्ट्रेट स्थित वेयरहाउस से स्थांतरित कर लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के गृहविज्ञान प्रयोगशाला के कक्ष में 17 अप्रैल को रखी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट नेहा शर्मा ने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के गृहविज्ञान प्रयोगशाला कक्ष को तत्काल प्रभाव से 17 अप्रैल से निर्वाचन की समाप्ति तक के लिए अस्थायी स्ट्रांगरूम बनाने की घोषणा की है।

Gonda

Apr 17 2024, 17:33

सेल्फी प्वाइंट एवं हस्ताक्षर अभियान से मतदाताओं को किया गया जागरूक

नवाबगंज (गोंडा) क्षेत्र के उमरिया गांव के रींवा में स्थित प्रताप नारायण सिंह वीरेंद्र प्रताप सिंह स्मारक इंटर कॉलेज के द्वारा बुधवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विद्यालय में बना मतदान सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा। विद्यालय की ओर से जहां मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया वहीं रैली निकाल कर लोगों को आगामी 20 मई को बढ़चढ़कर मतदान करने के लिए जागरूक भी किया गया।

विद्यालय की ओर निकाली गई मतदाता जागरूकता रैली विभिन्न गांवों और मजरों में पंहुची और लोगों को मतदान के इस महापर्व में भागीदार बनने की शपथ दिलाई। इस दौरान नये मतदाताओं ने सेल्फी प्वाइंट में जमकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट भी किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जय प्रकाश मौर्या, जी जीआईसी मधवापुर टिकरी की प्रधानाध्यपिका कविता दूबे, शिक्षक संजय यादव, सरिता, शिप्रा, विजय यादव, तेज प्रताप सिंह और सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Gonda

Apr 17 2024, 17:32

हाइटेंशन लाइन टूट कर खेत में गिरी, 07 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख

नवाबगंज (गोंडा)। क्षेत्र के किशुनदास पुर गांव में खेत के ऊपर से होकर गुजरने वाली जर्जर हाई टेंशन लाइन अचानक टूट कर खेत में गिर गई जिससे लगभग 07 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गई।

किशुनदास पुर गांव निवासी किसान रामनाथ शुक्ला पुत्र राम सूरत ने बताया उनके खेत के ऊपर से होकर 11000 हाई टेंशन लाइन गुजरती है जो कि अत्यंत जर्जर है। 04 वर्ष पूर्व भी हाइटेंशन लाइन टूट कर खेत में गिरी थी तब भी फसल का नुकसान हुआ था। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई।

बुधवार की सुबह करीब 08:45 पर हाइटेंशन लाइन टूट कर खेत में गिर गई जिससे गेंहू की लगी फसल में आग लग गई आसपास के खेत में गेंहू काट रहे लोगों के शोर मचाने पर पंहुचे ग्रामीणों ने कडी मशक्कत के बाद आग बुझाई लेकिन तब तक लगभग 07 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो चुकी थी। पीड़ित ने बताया कि फोन करने के घंटों बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पंहुची। स्थानीय लेखपाल बलवंत गुप्ता ने बताया कि मौके पर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील को भेज दी गई है फसल का मुआवजा दिलाया जायेगा।

इस संबंध में स्थानीय जेई मुकेश अस्थाना ने कहा कि मामले की जानकारी है। जर्जर तारों को बदलने का कार्य एक प्राइवेट कंपनी कर रही है। फसल के नुकसान के बारे में वो कोई जवाब नहीं दे पाये।

इनसेट :-

क्षेत्र के लौवावीरपुर गाँव में

महंगूपुर मोड़ के पास दोपहर करीब 2 बजे अचानक आम के बाग में आग लग गयी। उसी के बगल रामकुमार यादव का खेत है जिसमें कटे हुए गेहूं के डांठ पड़े हुए थे। तेज हवा के चलते आग देखते ही देखते पूरे बाग में फ़ैल गयी। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंचे। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। बाग में लगे बांस की दो कोठ में आग पकड़ लेने से काफी देर तक आग की लपटे उठती रहीं। वहीं डायल 112 को कई बार संपर्क करने के बाद भी फोन नहीं लग सका।

वहीं क्षेत्र के चौखड़ियां गाँव के मजरे बरखंडी पुरवा में सुबह 9 बजे घूर में सुलग रही आग से रघुराज सिंह पुत्र राम लगन के पशु शेड में लगी आग में एक छप्पर जल कर राख हो गया साथ छप्पर में बंधी दो भैंस आंशिक रूप झुलस गईं साथ ही पशु शेड में रखा अन्य आवश्यक सामान भी जल गया।

हल्का लेखपाल राहुल अग्रहरी ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पंहुच कर क्षति का आंकलन कर रिपोर्ट भेज दी गई है ।लेखपाल ने पीड़ित परिवार को ढांढस भी बंधाया।

Gonda

Apr 17 2024, 11:44

यूपीएससी में ऑल इंडिया में 256 रैंक हासिल करने वाले राजेश कुमार सिंह को भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

नवाबगंज (गोंडा) । लोक सेवा आयोग यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 परिणाम आने के तत्पश्चात अपने दृढ़ ,विश्वास, लगन और परिश्रम से सफल होने वाले युवक का कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अपने पैतृक आवास विष्णोहरपुर किया स्वागत।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के विश्वनोहरपुर गांव के राजेश कुमार सिंह के इकलौते सुपुत्र विवेक सिंह को ऑल इंडिया 256 रैंक हासिल कर आईपीएस बनने के बाद कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने अपने पैतृक आवास पर पिता पुत्र को माला व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

कैसरगंज सांसद ने कहा कि युवाओ को कडी लग्न और मेहनत के फल से पुरे परिवार और समाज का नाम होता है एक पिता अपने पुत्र की सफलता से काफी खुश रहता है हमारे गांव के इस गौरवपूर्ण क्षण देने के लिए पिता पुत्र को हार्दिक बधाई मन हर्षित हुआ युवाओ को हमारे संकल्प स्वस्थ, साक्षर,हरित देवीपाटन मंडल के लक्ष्य को मण्डल के प्रतिभावान बच्चे अपनी दृढ़ ,विश्वास, लगन और परिश्रम से संकल्पित हो पूरा कर रहे है। और आशा करता हूं कि आपसे प्रेरणा लेकर देवीपाटन मंडल सहित उत्तरप्रदेश के अन्य युवा भी निरंतर उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित होंगे।

आप सभी मेहनती हैं, इसी तरह मेहनत करते हुए जिंदगी के हर पड़ाव को पार करें यही हमारी हार्दिक शुभेच्छा है।इस मौके पर पूर्व प्रधान रमेश सिंह सुनील सिंह सुल्तान सिंह सोनू सिंह पिंकल सिंह लालजी सिंह सत्येंद्र सिंह पालिकाध्यक्ष आदि मौजूद रहे ।

Gonda

Apr 16 2024, 19:26

बालू से लदे दो ट्रक पकड़े गए, 69 हजार का लगाया जुर्माना

गोण्डा। जनपद के खनन विभाग द्वारा बालू से लदे दो ट्रकों को पकड़ा गया। स्वीकृत क्षमता से अधिक बालू का परिवहन करने की पुष्टि होने पर करीब 69 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। खान अधिकारी अभय रंजन ने बताया कि सोमवार रात करीब 10.30 बजे गोण्डा-लखनऊ रोड पर जनपद बाराबंकी से आते हुए दो ट्रकों को रोका गया।

ट्रकों में बालू मिली। पड़ताल के दौरान पता चला कि यह बालू जनपद बाराबंकी में घाघरा नदी तल में स्वीकृत पट्टे से लाई गई है। हालांकि, जांच में ट्रक संख्या यूपी77टी9812 में बिना अभिवहन पास के ही बालू का परिवहन किए जाने की पुष्टि हुई। वहीं, दूसरे ट्रक निर्धारित मात्रा से अधिक साधारण बालू का लोड पाया गया। दोनों वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया।

खान अधिकारी ने बताया कि वाहन स्वामी तिलकराम ने पहले ट्रक के लिए 36,700 रुपये और दूसरे ट्रक के लिए 32,410 रुपये का जुर्माना जमा भी करा दिया है।

Gonda

Apr 16 2024, 19:24

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में सरकारी स्कूल का प्रधानाध्यापक निलंबित

गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अगुवाई में जिला प्रशासन गोण्डा निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को कराने हेतु प्रतिबद्ध है। जनपद में आदर्श चुनाव आचार संहिता का प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। इसके उल्लंघन पर प्रशासन सख्ती से कार्यवाही भी कर रहा है। 

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में एक और मामले में मंगलवार को एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक निलंबित कर दिया गया है। इन प्रधानाध्यापक के एक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार प्रसार में शामिल होने की पुष्टि हुई है। 

इस कार्यवाही के साथ ही जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि जिला प्रशासन जनपद में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के साथ चुनाव कराने हेतु प्रतिबद्ध है। इनमें, किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।  

मामला छपिया के ग्राम पंचायत बखरौली का है। भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिए गए शिकायती पत्र में छपिया के ग्राम पंचायत बखरौली के कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार वर्मा पर लोकसभा चुनाव में एक राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के प्रचार प्रसार के लिए आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के आरोप लगाए गए थे। जिलाधिकारी द्वारा इन आरोपों की जांच कराई गई। प्रारंभिक जांच में पुष्टि होने के बाद निलंबन की कार्यवाही की गई है। 

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द यादव ने बताया कि प्रधानाध्यापक का यह कृत्य आदर्श निर्वाचन आचार संहिता का उल्लंघन/ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के वितरीत है। सरकारी सेवक कर्मचारी आचरण नियमावली का भी उल्लंघन किया गया है। 

     उन्होंने बताया कि अरुण कुमार वर्मा को निलंबित कर उच्च प्राथमिक विद्यालय घनश्यामपुर से सम्बद्ध कर दिया गया है। इस पूरे की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतांजली तिवारी को सौंपी गई है।

Gonda

Apr 16 2024, 18:44

ड्रोन से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

नवाबगंज (गोंडा) ।रामनवमी के मद्देनजर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह कहोबा चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह की अगुआई मे गोंडा अयोध्या सीमा पर बसे महेशपुर गांव के गलियों व अन्य स्थानों पर ड्रोन से निगरानी कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव स्थित रेलवे पुल के पास से ड्रोन द्वारा अयोध्या गोंडा सीमा की निगरानी की गई इस मौके पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह कहोबा चौकी इंचार्ज शिवलखन सिंह अपने हमराहियो साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

इस ड्रोन के बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय ने कहा कि रामनवमी के मद्देनजर जनपद और अयोध्या की सीमा पर बसा महेशपुर गांव है जिसमे रेलवे पुल ओवरब्रिज सहित अन्य स्थानो की ड्रोन से निगरानी की गई है सुरक्षा व्यवस्था बेहतर और सुदृढ़ हो इसके लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कडी निगरानी की जा रही है।

Gonda

Apr 16 2024, 18:43

मेरा गोंडा मेरी शान, 20 मई को करें मतदान

गोण्डा । जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो एवं आई.एम.ए के सचिव डॉक्टर डीके राव के नेतृत्व में संयुक्त रूप से जनपद के केमिस्ट्स एण्ड ड्रगिस्ट कल्याण एसोसिएशन गोंडा द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को आगामी 20 मई,2024 को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए कर रहे है जागरूक।

इसी क्रम में विगत 30 मार्च, 2024 से जिलाधिकारी ने जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रतिदिन तरह तरह के संवाद कार्यक्रम आयोजित कर जनपद में अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही हैं। वहीं आपको बताते चलें कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने ट्रांसजेंडर संवाद कार्यक्रम, युवा संवाद कार्यक्रम, गोंडा मतदान लीग (क्रिकेट), उद्यमी समागम संवाद कार्यक्रम से लेकर विद्यालयों के छात्र -छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता के रूप में तमाम अन्य कार्यक्रम जनपद में मतदाता जागरूकता को लेकर किया जा रहा है।

इसी प्रकार मंगलवार को मतदाता जागरूकता बैनर के साथ शहर में एक संयुक्त रूप से रैली निकालकर आम जनमानस को आगामी 20 मई, 2024 को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक करने का कार्य किये हैं। साथ ही उन्होंने बताया है कि अब जनपद में यह कार्यक्रम जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो के नेतृत्व में निरन्तर जनपद के सभी मेडिकल स्टोरों एवं संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा जनपद के सभी मतदाताओं को आगामी 20 मई को शतप्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष राकेश सिंह, महामंत्री सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष चंदन तिवारी, चेयरमैन सतनाम प्रजापति, संरक्षक मनोज कैश्वार,

कोषाध्यक्ष नवनीत सिंहल, उप कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी, रवि मोदी सहित अन्य सभी लोग उपस्थित रहे।

Gonda

Apr 16 2024, 16:50

चमदई नदी के पुल की रेलिंग से लटका मिला युवक का शव

वजीरगंज(गोण्डा)। थानाक्षेत्र के तुर्काडीहा बाजार निवासी एक व्यक्ति का शव लहूलुहान अवस्था में चमदई नदी के पुल की रेलिंग से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई।शव के पास ही उसकी बाईक व मोबाइल तथा पुल के नीचे एक बारह बोर का अवैध तमंचा भी मिला है।

परिजनो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेज दिया। बहरहाल पुलिस जहां इस घटना में आत्महत्या की संभावना जताते हुए जांच कर रही है वहीं मृतक की पत्नी ने अपने एक पटीदार व आस-पास के उसके कई साथियों पर सीधे हत्या का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक तुर्काडीहा बाजार में ज्वेलरी व बर्तन की दुकान चलाने वाले संजय सोनी पुत्र बब्बन बीते सोमवार की शाम अपनी पत्नी से यह कहकर कि,वह मनकापुर बाजार में दुकान का सामान लेने के लिये जा रहा है ,जिसे लेकर वह कुछ घंटों में वापस घर आ जायेगा । आखिरी बार करीब रात 9 बजे पत्नी से बात कर उसे बताया कि,वह बगैर सामान लिये घर वापस आ रहा है ।उसके बाद जब वह काफी देर बाद तक घर नहीं पहुंचा तो पत्नी ने फिर फोन लगाया लेकिन उधर से घंटी बजती रही पर फोन नहीं उठा।रात भर पत्नी मृतक संजय का इंतजार करती रही।

सुबह करीब छह बजे किसी राहगीर द्वारा उसे इस घटना की जानकारी मिली ,इस पर उसने इसकी जानकारी पास के बनकटवा गांव में रहने अपने अन्य परिजनों को दी। जिस पर झिलाही बाजार में रहने वाले मृतक के भाई मिश्रीलाल ने वजीरगंज पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिस पर घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस व तरबगंज क्षेत्राधिकारी सौरभ वर्मा द्वारा जांच में प्रथम दृष्टया आत्महत्या की संभावना जताई गई है। वहीं मृतक की पत्नी बिंदू सोनी नें अपने पटीदार सनी सोनी पुत्र स्वर्गीय शिवशंकर पर उसका पचास लाख का माल गिरवी रखने व उसे न छोड़ने का विरोध करने पर उसके पति को संतराम पुत्र शिवकुमार ,बृजेश उर्फ पप्पू व साथियों की मदद से जान से मार डालने का आरोप लगाया है।जिसमें से पुलिस द्वारा तीन नामजदों की गिरफ्तारी भी कर ली गई है।बहरहाल फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच व पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में साफ हो सकेगा कि संजय की हत्या की गई है या फिर ये आत्महत्या है।

Gonda

Apr 16 2024, 16:13

मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को किया जागरूक

मनकापुर(गोंडा)। सोमवार को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया।

सोमवार को आगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रभारी सीडीपीओ दुर्गेश गुप्ता व सुपरवाइजर सुनीता सिंह के नेतृत्व में आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान को लेकर स्वीप योजना अन्तर्गत मतदाता जागरुकता व सहभागिता के लिए ब्लाक परिसर से तहसील मुख्यालय तक हाथो में स्लोगन लिखी तख्ती लेकर आगामी लोक सभा चुनाव में बढ चढ कर मतदान करने और अन्य लोगो को भी पहले मतदान फिर जलपान कराने के लिए प्रेरित किया।

तहसील परिसर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने परिसर में घूम कर अधिवक्ताओ व आये हुए वादकारियों को भी जागरूक करते हुए सभी को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया तहसील परिसर में जागरूकता अभियान में उपजिलाधिकारी यसवंत राव,तहसीलदार सत्यपाल, ब्लाक कोर्डिनेटर लालमनि व तमाम आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायिका मौजूद रही।